कोरोना से लड़ने में सेनाएं किसी भी ऑपरेशनल टास्क के लिए तैयार: बिपिन रावत
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सशस्त्र बलों के रूप में हम कोरोना वायरस महामारी के विरुद्ध जंग में अपना उत्तरदायित्व समझते हैं।इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें जो भी बजट दिया गया है उसका सही उपयोग किया जाएगा और कोरोना संक्रमण से निपटने में सेनाएं किसी भी ऑपरेशनल टास्क के लिए तैयार हैं।
इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि सभी लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कर लिया है। हम यह सुनिश्चित करने में कुशल होंगे कि कोरोना संक्रमण का कहर न हो सके। हमें यह तय करना है कि हम सुरक्षित रहें, चूंकि यदि हमारे सैनिक, नाविक और एयरमैन इस संक्रमण से त्रस्त होते हैं, तो हम अपने लोगों की रक्षा कैसे करेंगे। बिपिन रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण ने ज्यादा संकुचित संख्या में तीनों सेनाओं को प्रभावित किया है। यह आत्मसंयम और सहनशीलता है जिसने हमें प्रकोप को रोकने में सहायता की है। यह एक ऐसा वक्त है जब कुछ गाईडलाईन
लागू की गई हैं, जिनका हमें पालन करना होगा यदि हम इस घातक बीमारी के खतरे से लड़ना चाहते हैं।
RANJANA