कोरोना से बचाव के लिए वर्चुअल लॉक डॉउन की जरूरत: एम्स डॉयरेक्टर
भारत में कोरोना वायरस दूसरे चरण में है और संकट बना है कि हम कहीं तीसरे चरण में न पहुंच जाएं. एम्स के डॉयरेक्टर डॉ. गुलेरिया का कहना है कि हमें इस समय बहुत सावधान रहना है. वर्चुअल लॉक डॉउन की आवश्यकता है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी हम दूसरे चरण में है, यहां पर या तो जो लोग बाहर से आए हैं, उनमें संक्रमण है या फिर उनके क्लोज कांटेक्ट को संक्रमण है. हमें इस वक्त बेहद सतर्क रहना है कि हम चरण तीन में ना पहुंचे,
वही, डॉ. गुलेरिया ने कहा कि इससे अगला चरण महामारी का दौर होता है, जहां पर हम इसे रोक नहीं पाते, बस जितना नियंत्रण कर पाते हैं, वह करते हैं. यदि लोग इस समय सावधान नहीं रहेंगे तो चरण 3 में जाने का बहुत अधिक संकट है.
RANJANA