कोरोना से बचने के लिए करें डिजिटल पेमेंट: आरबीआई गवर्नर
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर आम लोगों के लिए एक खास वीडियो जारी किया है. उन्होंने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया है. देशभर में कोरोना से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉकडाउन की घोषणा की है,
इस दौरान उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस महामारी से बचने के लिए लोग करेंसी की जगह डिजिटल ट्रांजेक्शन करें. यह काम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या मोबाइल ऐप के जरिए हो जाएगा.’ आरबीआई गवर्नर ने कहा कि डिजिटली लेनदेन करें और सुरक्षित रहें. साथ ही उन्होंने बताया, कि नोटों के लेनदेन से भी कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने का खतरा रहता है. कोरोना से बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है.
RANJANA