कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार: उत्तराखंड
उत्तराखंड अब कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए निजी अस्पतालों का अधिग्रहण करेगा। इसके लिए पांच सौ बेड से अधिक क्षमता के अस्पतालों को चिह्नित किया जा रहा है। इन अस्पतालों को अधिग्रहित करने के बाद यहां केवल कोरोना के मरीजों का ही इलाज किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर गढ़वाल व कुमाऊं मंडल विकास निगमों और वन विभाग के अतिथिगृहों को भी आपात स्थिति में आइसोलशेन व क्वारंटाइन केंद्र के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। पुलिस लाइन व बटालियन में भी आइसोलेशन की सुविधाएं बनाई जाएंगी।
इसी दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ़ किया है कि कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के इलाज पर जो भी खर्च आएगा, उसे सरकार वहन करेगी।
RANJANA