कोरोना से जंग में रोजाना तैयार करेगा 1000 पीपीई किट: भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस की मची तबाही से निपटने के लिए बड़ी पहल की शुरुआत की है, इस दौरान इस संक्रमण से लड़ने वालों के लिए भारतीय रेलवे पीपीई किट तैयार करेगा. बता दे रेलवे ने अपने 17 वर्कशॉप में रोजाना 1,000 किट बनाने का उद्देश्य रखा है. इसी के साथ यूपी के जगद्धात्री कार्यशाला में यह पीपीई किट बन कर तैयार हुई है. जगद्धात्री कार्यशाला रेलवे का पहला वर्कशॉप बन गया है, जहां पर दो पीपीई कवरॉल नमूने वाली पीपीई किट बन कर तैयार हई है. DRDO ने रेलवे द्वारा बनाई गई किट को परीक्षण में पारित कर दिया है. साथ ही इस पीपीई किट को देश की अन्य एजेंसियों से भी स्वकीर्ति मिल गई है.
वही, उत्तरी रेलवे ने बताया है कि ये भारतीय रेलवे के लिए यह एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. रेलवे ने कहा, ‘इसकी कामयाबी के बाद रेलवे देश में पीपीई किट की कमी को कम करने के लिए हर प्रकार से कार्य कर सकता है. यह पीपीई किट कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ने में सहायक साबित होगा. साथ ही इससे कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ रहे डॉक्टरों और कर्मचारियों पर से खतरा कम होगा|
RANJANA