कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 6290 से अधिक: पाकिस्तान
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के केस 6290 से अधिक हो गए हैं। वही, कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 115 से अधिक हो गई है। इसी के साथ ही 1,440 से अधिक लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। बता विश्वभर में इस कोरोना वायरस संक्रमण से 1.3 लाख लोगों की जान जा चुकी है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में रियायत के साथ लॉकडाउन के विवरण का ऐलान किया था। इस्लामाबाद में खान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था, ‘हमने देश में लॉकडाउन जारी करने का सख्त फैसला लिया है, जो लोगों की मदद के कारण से बहुत अच्छी तरह से लागू हो पाया।’ कोरोनो वायरस महामारी की रोकथाम के लिए पाकिस्तान में देशव्यापी लॉकडाउन को पिछले महीने लागू किया गया था। इसी के साथ 14 अप्रैल को कुछ रोको के साथ लॉकडाउन की समय-सीमा को दो और हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है।
RANJANA