कोरोना संक्रमितों का मुफ्त में होगा इलाज: उद्धव सरकार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र में 7 नए मामले सामने आए हैं। वही, संक्रमितों की संख्या 193 तक पहुंच गई, चूँकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान उद्धव सरकार ने कहा, कि कोरोना संक्रमण की बीमारी को महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में भी शामिल किया गया है। अब कोरोना संक्रमित मरीजों का भी इस योजना के तहत मुफ्त इलाज किया सा सकेगा। वही, ऑनलाइन डिलीवरी सेवा फिर से शुरू कर दी गई है।

राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत विशेष खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खोला है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आग्रह किया है कि जो लोग सरकार को मुख्यमंत्री सहायता कोष में आर्थिक सहायता देना चाहते हैं। वह इस खाते में पैसे जमा कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई मैं खोले गए इस खाते का नाम है मुख्यमंत्री सहायता निधि कोविड-19 है। इसका अकाउंट नंबर 39239591720 है। यह खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फोर्ट स्थित मेन ब्रांच में खुला गया है। ब्रांच कोड 00300 और आईएफएससी कोड SBIN0000300 है। इस खाते में ऑनलाइन भी पैसे जमा कराए जा सकते हैं।

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *