कोरोना संक्रमण से मरने वाले कार्यरत पत्रकारों के लिया किया बड़ा ऐलान: ओडिशा सरकार
देशभर मौजूदा वक्त में कोरोना वायरस महामारी के साथ जंग कर रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने काम करने वाले पत्रकारों की विश्वस्तता को देखते हुए आज एक बड़ा ऐलान किया है। अगर कार्यरत पत्रकार की कोरोना संक्रमण से मौत होती है तो फिर उस पत्रकार के परिवार को 15 लाख रुपये की अनुकंपा सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
देश को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बंद किया गया है। साथ ही लोगों को घर में रहने को कहा गया है। सरकार सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए बार-बार आग्रह कर रही है। इस समय में कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक करने के साथ ऐसी कठिन स्थिति में भी पत्रकार पूरे भाव के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। इस पर कल्पना करते हुए राज्य सरकार ने कहा है कि कार्यरत पत्रकार यदि कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं और उनका निधन हो जाता है तो फिर उनके परिवार को ओडिशा सरकार 15 लाख रुपये सहानुभूतिपूर्वक सहायता राशि प्रदान करेगी।
RANJANA