कोरोना संक्रमण छुपाने पर दर्ज होगी एफआईआर: मध्य प्रदेश सरकार
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी से बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अब कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण को छुपाता है, तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए. इसी के साथ ही दंड संबंधी कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं. साथ ही भोपाल, इंदौर और उज्जैन के हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह से सील करने को भी कहा गया है. वहीं सीएम चौहान ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे 14 जिलों में कठोरता से लॉकडाउन का पालन करने के भी आदेश दिए हैं.
बता दे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश और विशेष रूप से भोपाल-इंदौर में रफ्तार से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कड़े फैसले लेने के लिए आदेश अफसरों को दिया है. उन्होंने कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए सर्वे और कोरोना के टेस्ट में तेजी लाने के लिए कहा है.
RANJANA