कोरोना संकट के बीच जरूरतमंदों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर: सीएम खट्टर

हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस को हराने के लिए कई तरह के ऐलान किए हैं, इसी बीच मनोहर लाल खट्टर सरकार ने एक हेल्पलाइन जारी किया है, जिससे जरूरतमंद लोग उस पर फोन करके आर्थिक सहायता लेने में मदद ले सकें. वही, सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800180622  और शेष हरियाणा के लिए 1100 नंबर जारी किया है.

ऐसे ही कोरोना वायरस हेल्पलाइन भी है, जिस पर आप इससे जुड़ी मदद प्राप्त कर सकते हैं. जिसका नंबर फरीदाबाद-गुरुग्राम के लिए 8558893911 है. इसलिए कि शेष हरियाणा के लिए 1075 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर कॉल की जा सकती है. कोरोना संकट के दौरान घर चलाने के लिए रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन श्रमिकों को हर महीने 4500 रुपये मिलेंगे. वही, जो मजदूर और रेहड़ी पटरी वाले डीसी पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं उन्हें प्रति सप्ताह 1000 रुपये की सहायता मिलेगी.

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *