कोरोना वारियर्स को कृतज्ञता देने के लिए फ्लाइपास्ट करेगी वायुसेना: सीडीएस
सीडीएस बिपिन रावत ने आज कहा कि कोरोना वारियर्स को प्रतिष्ठा देने के लिए वायुसेना फ्लाइपास्ट करेगी। वायुसेना के विमान-परेड के वक्त कई स्थानों पर फूलों की वर्षा की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि एयरफोर्स श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और डिब्रूगढ़ से गुजरात के कच्छ तक फ्लाइपास्ट करेगी। इसमें परिवहन और लड़ाकू विमान शामिल होंगे। सीडीएस ने कहा कि सेना की तरफ से हम सभी कोरोना योद्धाओं को कृतज्ञता देते हैं। सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स, पुलिस, होम गार्ड, डिलिवरी बॉय और मीडिया इस संकट की घड़ी में अपना उत्तरदायित्व निभा रहे हैं। जल्द ही में कोरोना खतरे को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं के सभी सक्षा डील्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपील की थी कि अभी तीनों सेनाएं कोरोना के समय तक नए औजारों के सौदों को पोस्टपोनड कर दें।
RANJANA