कोरोना वायरस के प्रकोप की जानकारियां प्रसारित करेगा: वेब रेडियो
कोलकाता में युवक और युवतियों के एक समूह ने लॉक डाउन के दौरान एक वेब-आधारित रेडियो स्टेशन स्थापित किया है, जिसके तहत मनोरंजन के प्रोग्रामों के साथ-साथ कोरोना वायरस के कहर तथा उससे संबंधित तरह तरह की सूचनायो का प्रसारण किया जायेगा । इस वेब आधारित रेडियो स्टेशन का नाम रेडियो क्वॉरंटाइन कोलकाता दिया गया है, इससे लोगों को संकट की इस घड़ी में अपनी भावनाओं को साझा करने में सहायता मिलेगी।जिसमें लघु कथाएं पढ़ने, कविताएं पढ़ने, गाने या वादन के सत्र भी शामिल हैं। यह पहल घरों में फंसे लोगों के बीच एक मनोरंजन के रूप में काम करेगी। साथ ही इसमें रेडियो कार्यक्रमों में इंटरव्यू, करंट अफेयर्स और क्विज पर भी बातचीत होगी।
RANJANA