कोरोना वायरस के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए: महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण अब अनियंत्रित होता जा रहा है। आज राज्य में संक्रमण के 55 से अधिक नए केस मिले। इसी के साथ राज्य में एक हजार 70 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वही, पुणे में आज तीन लोगों की मौत हुई। जिसके बाद इस शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा 60 से ज्यादा हो गया है।
वही, मुंबई में कोरोना वायरस से बचने के लिए बीएमसी ने मास्क पहनना जरुरी कर दिया गया है। इसके अंतर्गत घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति को मास्क लगाना होगा। यदि किसी व्यक्ति ने इस नियम का उल्लंघन किया तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है। इसी के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूर्व आर्मी हेल्थ सर्विस पर्सनल से कोरोना के विरुद्ध युद्ध में मदद करने का आग्रह किया।
RANJANA