कोरोना वायरस का टेस्ट टीबी की जांच मशीन से भी होगा: ICMR
देश में कोरोना वायरस की घातक बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को जांच करने की योजने बनाई जा रही है. इस दौरान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोरोना वायरस के संक्रमण के समय रहते जांच करने के लिए टीबी की जांच में प्रयोग होने वाली मशीनों से भी कोरोना की जांच को स्वीकृति दे दी है. बता दे ICMR की तरफ से लिए गए इस निर्णय से अब टीबी की जांच में प्रयोग होने वाली मशीनों का इस्तेमाल कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने में किया जा सकेगा.
इसी के साथ आईसीएमआर ने इस जांच में कुछ निर्देश भी तय किए हैं. भारत में इन मशीनों का प्रयोग टीबी से संक्रमित रोगियों के लिए किया जाता है, जिनकी सहायता से दवाओं के प्रति प्रतिरक्षा विकसित हो जाती है. आईसीएमआर ने ट्रूनैटटीएम बीटा सीओवी जांच को स्वीकृति देते हुए कहा कि अब इस जांच का प्रयोग कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए भी किया जा सकता है.
RANJANA