कोरोना रोगियों पर उपयोग करेगा कुष्ठ रोग की दवा: पीजीआइ चंडीगढ़
भारत सरकार ने पीजीआई चंडीगढ़ को कोरोना वायरस संक्रमण वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए चुना है। काउंसिल ऑफ साइंस एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च ने कोरोना संक्रमण पर कुष्ठ रोग में प्रयोग होने वाली वैक्सीन माइकोवैक्टेरियम डब्ल्यू का क्लीनिक परीक्षण की स्वीकृति दी है। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने इस स्वीकृति के बाद पीजीआई को इसके लिए बधाई दी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह PGI की स्थिति और उसके मुताबिक भारत सरकार के भरोसे को प्रकट करता है। बता दे काउंसिल ऑफ साइंस एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च गुजरात की फार्मा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड के साथ मिलकर MW वैक्सीन का कोरोना संक्रमण पर क्लीनिकल ट्रायल करेगी। इस क्लीनिकल ट्रायल में पीजीआई चंडीगढ़ के साथ दिल्ली एम्स और भोपाल के एम्स को भी स्वीकृति मिली है। यह तीनों ही कोरोना संक्रमण से लड़ने के महत्वपूर्ण ऑपरेशन में भाग लेंगे।
RANJANA