कोरोना महामारी खत्म होते ही ‘गोवर्धन परिक्रमा’ के लिए जाऊंगा: सीएम शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दूरदर्शन के माध्यम से प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की महामारी समाप्त हो जाए तो मैं मथुरा में पवित्र गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने जाऊंगा। इसी दौरान उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि कोरोना महामारी के कारण लोग मृत्युभोज एवं विवाह सहित आदि का आयोजन न करें।
चौहान ने कहा,’ कि मुरैना में संक्रमण फैलने के दौरान दुबई से आए एक परिवार द्वारा वहां मृत्युभोज का आयोजन किया जाना था। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि इस महामारी में लोग मृत्युभोज, विवाह आदि का आयोजन न करें। साथ ही कहा, प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक करके उनसे आग्रह किया गया है कि प्रदेश में आने वाले त्यौहार घर पर ही रहकर मनाए जाएं|
RANJANA