कोरोना बीमारी के वक्त में गरीब लोगों की सहायता करें: हरियाणा सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी के कहर को खत्म करने के लिए कोई भी नागरिक अपने प्रयास में किसी भी प्रकार की कमी न करें। साथ ही कहा, इस घातक बीमारी के समय में गरीब और लाचार लोगों को गोद लेकर उनका पेट भरें। इस दौरान करनाल के लोगों ने ‘अडोप्ट-ए-फेमिली’ की पहल की है। अब तक 400 लोगों ने अपना सहयोग दिया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप भी किसी न किसी प्रकार से गरीब व असहाय लोगों की सहायता कर सकते हैं।
वही, मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए कहा, कि मकान मालिक होने के नाते दो माह का किराया ऐसे लोगों से नहीं लेना चाहिए। उन्होंने राणा सांगा और बाबर की फौजों के बीच खनवा युद्ध का प्रसंग सांझा करते हुए कहा कि ‘सभी मेवाती भाइयों से अनुरोध है, कोरोना का युद्ध सब मिलकर लडें, जैसे शहीद हसन खां मेवाती ने राणा सांगा के साथ खड़े होकर बाबर की फौजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी।
RANJANA