कोरोना पर 15,000 करोड़ रुपये की दी मंजूरी: केंद्र सरकार
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में ‘भारत कोरोना आपातकालीन स्थिति और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज’ के लिए 15,000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मंजूर किए गए धन का इस्तेमाल तीन चरणों में किया जाएगा और तुरंत कोरोना संक्रमण आपातकालीन स्थिति के लिए, 7774 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और बची धनराशि का इस्तेमाल मिशन मोड दृष्टिकोण के अंतर्गत एक से चार वर्ष तक किया जाएगा। इसी के साथ ही जावड़ेकर ने बताया कि पैकेज के प्रमुख लक्ष्यों में कोरोना उपचार और कोरोना समर्पित इलाज सुविधाओं का उत्थान करना है इसलिए कि भारत में कोरोना वायरस के संकट की रोकथाम की जा सकें।
RANJANA