कोरोना ड्यूटी के दौरान मरने वालों का बढ़ाया मुआवजा: तमिलनाडु सरकार
पूरा देश कोरोना संक्रमण से युद्ध लड़ रहा है। इस लड़ाई में कोरोना योद्धाओं के निरन्तर जरूतमदों की सहायता कर रहे हैं। इस दौरान तमिलनाडु सरकार ने कोरोना ड्यूटी के दौरान मरने वालों लोगों का मुआवाजा बढ़ाया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने मुआवजे की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दी है।
बता दें कि सीएम के.पलानीस्वामी ने कोरोना ड्यूटी पर तैनात सैनिटरी कर्मचारियों, पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारियों और सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों के परिवारों को 50 लाख रुपये के मुआवजा देने का ऐलान किया। इसे साथ ही उन्होंने कहा कि मृत व्यक्ति के परिवार के सदस्य को एक सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाएगी।
RANJANA