कोरोना को लेकर मुंबई, कोलकाता सहित 5 शहरों में परिस्थितियां गंभीर

केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को लेकर के देश के पांच शहर मुंबई, पुणे, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य जगह खासतौर से गंभीर’ हैं और लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने का खतरा है.

इस दौरान गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए काम कर रहे स्वास्थ्यसेवा पेशेवरों पर दंगा, सामाजिक दूरी बनाए रखने का उल्लंघन और शहरी इलाकों में वाहनों के आवागमन के कई केस सामने आए हैं. इन्हें रोका जाना चाहिए. इसी के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 540 से अधिक हो गई है और इससे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 17,260 से अधिक हो गई है.

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *