हॉटस्पॉट इलाको में कोई छूट नहीं दी जाएगी: सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्र सरकार की लॉकडाउन-2 को लेकर जारी नए दिशानिर्देश का कठोरता से पालन करने का अनुदेश जारी किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश हैं कि राज्य में किसी को भी अनावश्यक छूट न मिले।
बता दे सरकार ने तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन पर आज नए दिशानिर्देश जारी किए है। जिसके बाद सूबे की योगी सरकार ने इसे हॉटस्पॉट सहित सभी स्थानों पर कठोरता से जारी करने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार के साथ आज भी कोर टीम के साथ बैठक के दौरान लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का कठोरता से पालन करवाने के निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सामूहिक कार्य की तरह काम करते हुए हॉटस्पॉट इलाकों पर सख्त निगरानी राखी जाए, कोरोना के हॉटस्पॉट इलाको में कोई छूट नहीं दी जाएगी। इन इलाकों में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी दिशानिर्देश का पालन किया जाएगा। यहां पर किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। इन क्षेत्रों में जरुरी वस्तुओं की होम डिलिवरी होगी। यहां केवल एरिया की सुरक्षा में लगे जवान और मेडिकल स्टाफ का ही मूवमेंट होगा।
RANJANA