कोरोना के सैंपल की जांच के लिए 23 मार्च तक नहीं था बुनियादी ढांचा: सीएम शिवराज
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलो में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं. इसी के साथ इंदौर में 30 से अधिक कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. यद्पि, सरकार और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दिन- रात काम कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में 23 मार्च से पहले कोरोना वायरस के सैंपलों की जांच के लिए किसी तरह का मूलभूत फ्रेम नहीं था. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब हमारे पास 9 क्रियाशील प्रयोगशालाएं हैं. साथ ही बताया कि हम जांच के लिए नमूने दिल्ली भी भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि प्रदेश में कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर में कोरोना वायरस के केस में वृद्धि होने से लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं है
RANJANA