कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ेगी पोलियो और चेचक वाली टीम: डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात पर नियंत्रण पाने का श्रेय भारत सरकार की कोशिशों को दिया. साथ ही डॉ. हर्षवर्धन ने पोलियो और चेचक को समाप्त करने के आधार पर कोरोना वायरस को भी मात देने में सफलता मिलने का भरोसा व्यक्त किया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये से बैठक कर भारत में कोरोना वायरस को काबू करने के लिए किये गए फसलों से अचेत कराते हुए कहा कि हम सब मिलकर पोलियो और चेचक के विध्वंस की तरह कोरोना वायरस संक्रमण को भी खत्म करेंगे. इसी के साथ ही उन्होंने देश में कोरोना के विरुद्ध कार्रवाई को क्षेत्रीय स्तर पर तीव्र करने के लिये किये गये उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि डब्ल्यूएचओ इस लड़ाई में भारत का सबसे अहम साथी है.
RANJANA