कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को सभी लोग गंभीरता से लें: उद्धव ठाकरे
मुंबई के बांद्रा में हजारों लोगों के सड़क पर उतरने पर कोरोना संक्रमण के फैलने का संकट और गहरा गया है। सीएम उद्धव ठाकरे ने हालात को भापते हुए शीघ्र ही प्रेस कांफ्रेस बुलाई। इस विषय में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत लंबी चलेगी। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को सभी बड़ी गंभीरता से लें। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया कि लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया। मैंने भी यही सुझाव का प्रस्ताव रखा था इसके लिए पीएम मोदी का धन्यबाद।
इस दौरान सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र संभवतया सबसे ज्यादा टेस्ट कर रहा है। मुंबई ने 22000 से अधिक सेम्पलों की जांच की गई है जिनमे से आज सुबह तक 2330 से अधिक पॉजिटिव मामलो की पुष्टि हुई हैं। 230 मरीज ठीक हो कर अपने घरों को जा चुके है। हमारे पास 10 जिले हैं जिनमें कोरोना के पॉजिटिव मामले शून्य हैं। हम इसे बनाए रखेंगे और कोशिश करेंगे कि सभी जिले जल्द ही महाराष्ट्र कोरोना से मुक्त हों।
RANJANA