कोरोना के दौरान अपने इमोशन्स दिखायेगा फेसबुक का नया Care इमोजी
कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के दौरान सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक भी कई ऐसी सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है जिससे लोगों को इस बारे में जागरूक किया जायेगा। कंपनी शीघ्र ही एक नया रिएक्शन फीचर अपनी वेबसाइट और ऐप में जोड़ रहा है। बता दे इस नए रिएक्शन का नाम केयर है। इससे जुड़ा एक दिल को छू लेने वाला संदेशवाहक यूजर्स को भी दिया जाएगा। कंपनी ने मैसेंजर पर रिएक्शन्स को धीरे-धीरे रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसे जल्द ही सभी यूजर्स के पास मुहैया करा दिया जाएगा। अभी तक यूजर्स को लाइक, लव, सैड, हाहा, एंग्री और वाओ के रिएक्शन्स ही दिए जाते थे।
फेसबुक की EMEA टेक कॉम्स मैनेजर Alexandru Voica ने अपने ट्विटर अकाउंट से सूचना दी है कि कंपनी दो नए रिएक्शन फीचर पेश कर रही है। वेबसाइट पर Care रिऐक्शन को अगले हफ्ते रोलआउट किया जाएगा।
RANJANA