कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को हमे 21 दिन में जीतना है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से बात कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पूरे विश्व में कोरोना वायरस की फैली महामारी से जंग की घोषणा करने के बाद कहा कि नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री प्यार, दया और ममतामयी प्रकृति हैं। आज देश जिस खतरे में है, इस समय में उनके आशीर्वाद की बहुत जरुरत है। मैं संकल्प करता हूं कि उनकी दया से इस महामारी से हम उनके आशीर्वाद से लड़ाई लड़ लेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी लोगो को प्रेरित करते हुए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कहा, कि कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई को 21 दिन में हमे जीतना है। इसमें काशी वासियों का मुख्य योगदान है। वही, उन्होंने कोरोना पर बात करते हुए कहा कि महाराभारत का युद्ध 18 दिन में जीता था, लेकिन कोरोना से 21 दिन में जीत का प्रयास है.
RANJANA