कोरोना के कारण भारत-नेपाल सीमा हुई पूरी तरह से सील
कोरोना वायरस के मचे कोहराम के कारण विदेशियों के लिए 15 मार्च से सील हुई भारत-नेपाल सीमा को अब पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बता दे भारत-नेपाल के जनपद स्तरीय अधिकारियों की समन्वय बैठक सिद्धार्थनगर जिले के एसएसबी 43वीं वाहिनी के चौकी ककरहवा के परिसर में हुई। इस बैठक के दौरान सीमा पूरी तरह से सील कर दी गई। साथ ही नेपाल ने चीन की तरफ से आने वाले मार्गों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है।
वही, बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने फैसला लिया कि सीमाई क्षेत्र में कोरोना से एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। सीमाई क्षेत्र में एसएसबी और एपीएफ के जवान मिलकर पेट्रोलिंग करेंगे और लोगों को कोरोना से बचाव हेतु साफ सफाई पर भी जागरूक करेंगे।
RANJANA