कोरोना के कहर से काशी में फैला सन्नाटा: जनता कर्फ्यू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी जनता कर्फ्यू के कारण पूरी तरह शांति में डूबा रहा। वही, बनारस वालों ने इस तरह की शांति कभी नहीं देखी। इस दौरान लोग घरों में कैद रहे। भीड़भाड़ वाली दूध और सब्जी मंडियों में न कोई बेचने वाला पहुंचा न कोई खरीदने वाला आया। मंदिरों के कपाट पहले से ही बंद रहे। वही, शहर में मौजूद दर्शनार्थी और पर्यटक भी होटलों और धर्मशालाओं में कैद रहे। बाहर से आई ट्रेनों से जो लोग पहुंचे उनके लिए बसों और आटो की व्यवस्था की गयी, जिससे लोग अपने घरों तक पहुंच सकें। केवल आवश्यक सेवाओं में लगे लोग ही सड़कों पर दिखाई दे रहे थे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी शहर के हृदय स्थल गौदोलिया पहुंचे और मौके का जायजा लिया।
RANJANA