कोरोना की लड़ाई में टेस्टिंग लैब्स की मुख्य भूमिका है: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की जंग में परीक्षण प्रयोगशालाओं का अहम योगदान है. इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के जरिये उत्तम वक्त पर लिए गए फैसलों एवं उठाए गए कदमों से कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम करने में बहुत सहायता मिली है. लॉक डाउन के जरिये से भी इसे काबू करने में कामयाबी मिली है. इन सभी कोशिशों से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकेगा. इसी के साथ ही सीएम योगी ने कहा कि संस्थानों को सिर्फ लैब परिक्षण तक सीमित न रहकर कोरोना वायरस के विषय में अनुसंधान और वैक्सीन की संभावनाओं पर भी काम करना होगा.
बता दे सीएम अपने सरकारी आवास पर प्रदेश में कोरोना लैब परीक्षण को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अलग-अलग संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 23 मार्च को प्रदेश में परीक्षण की संख्या 72 थी, जो आज बढ़कर लगभग 3000 हो चुकी है.
RANJANA