कोरोना की रोकथाम के लिए बनाई सैनिटाइजर टनल: तमिलनाडु
तमिलनाडु सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अनेक उपाय कर रही है, इसी दौरान तिरुपुर जिले में कोरोना वायरस को रोकने के लिए एक टनल बनाकर तैयार किया गया है. यह टनल मार्केट के एंट्री प्वाइंट पर लगाया गया है. जो कोई भी बाजार आता है तो पहले उसे इस टनल से गुजरना होता है. छोटे से इस टनल में 3-5 सेकेंड की दूरी तय करनी होती है. इस दौरान उस पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाता है.
वही, तमिलनाडु में कोरोना के 124 मामले सामने आए थे. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे या उनके संपर्क में आए 50 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इस समय इन सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
RANJANA