कोरोना की मची तबाही से हिमाचल में लागू हुई धारा-144
हिमाचल प्रदेश में अब तक दो कोरोना वायरस के संक्रमित पाए गए हैं. बता दे इनमें से एक 63 साल की महिला है और दूसरा 32 साल का युवक है. कांगड़ा की 63 साल की महिला सरला देवी पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. वही, कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए ऊना, कांगड़ा, चंबा और हमीरपुर में धारा-144 लगाई है. इसी के साथ सोलन जिले धारा-144 लगाई गई हैं.
RANJANA