कोरियाई बैडमिंटन कोच ने छोड़ा भारत का साथ
पीवी सिंधु का विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक के दौरान मार्गदर्शन करने वाली भारत की महिला एकल बैडमिंटन कोच दक्षिण कोरिया की किम जी ह्युन ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है तो वहीँ टोक्यो ओलंपिक में अब एक साल से भी कम का समय बचा है और ऐसे में भारत को जल्द ही उनका विकल्प ढूंढ़ना होगा. तो वहीँ आपको बता दे भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इसी साल किम को अनुबंधित किया था और उनके मार्गदर्शन में ही सिंधु ने स्विट्जरलैंड के बासेल में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
सिंधु ने कहा कि उनके पास अब किम के बिना आगे बढ़ने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है तो वहीँ सिंधु ने कहा बय्यन देते हुए कहा की, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किम को इस समय जाना पड़ा… उम्मीद करती हूं कि उनके पति जल्द ठीक हो जाएंगे.’ उन्होंने कहा,’ मुझे और कड़ी मेहनत करनी होगी और मुझे यकीन है कि गोपी सर और बीएआई बाकी सभी चीजों का ख्याल रखेंगे.’