कोरबा में सीएए के समर्थन में हुआ आयोजन
कोरबा में नगारिकता कानून, सीएए के समर्थन में आयोजन किया गया। बता दे यह आयोजन भारत रक्षा मंच ने किया। इसी दौरान कोसावाडी इलाके के हनुमान मंदिर से घंटाघर तक यह तिरंगा यात्रा निकाली गई। हजारों की संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हुए।
वही, करीब 500 मीटर लंबा तिरंगा हाथों में लेकर लोग भारत माता के जयकार लगाते हुए मुख्य सड़कों से गुजरते दिखे। इसके बाद आयोजकों ने सभा को सम्बोधित किया। इस सभा में सीएए को नागरिकता छीनने की बजाए देने का कानून बताया गया।
RANJANA