कोटा समेत देश भर में फंसे बिहारी छात्रों के लिए शुरू हुआ हेल्पलाइन नंबर: बिहार सरकार

बिहार सरकार कोटा में फंसे बिहारी स्टूडेंट्स को लॉकडाउन के चलते वापस बुलाने के समर्थन में नहीं है। दूसरी ओर, कोटा में फंसे बिहार समेत कई राज्‍यों के छात्र घर वापसी के अनुरोध को लेकर अनशन पर बैठ गए हैं। इस बीच सरकार ने राज्‍य के बाहर फंसे छात्रों के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की निगरानी में एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है।

इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि बाहर फंसा कोई भी छात्र अपनी समस्या लैंडलाइन फोन नंबर 0612-2294600 पर बता सकता है। आपदा प्रबंधन विभाग उपरोक्त उसके समाधान के लिए काम करेगा। इस नंबर पर छात्राें के फोन निरन्तर आ रहे हैं। इस हेल्पलाइन नंबर पर दो सौ से ज्यादा छात्रों ने अपनी तकलीफें बतायीं थीं।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *