कैसे करे शनि प्रदोष व्रत आइये जाने विधि?
आज के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. शनिवार के दिन पड़ने के कारण इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जा रहा है. माना जाता है, इस दिन भगवान शिव की कृपा पाने के लिए लोग प्रदोष व्रत करते हैं. यह भी कहा जाता है कि इस व्रत को करने से भगवान शिव व्रती भक्त की सभी प्रकार की परेशानियों को दूर कर लेते हैं. इस दिन भक्त माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन जो भी ये व्रत करता है उसे किसी ब्राह्मण को गोदान करने के समान पुण्य लाभ होता है साथ ही उसके जीवन से सभी अड़चने और बाधाएं दूर होती हैं,
बता दे प्रदोष व्रत करने वाले व्रती को इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठ जाना चाहिए. इसके बाद नहा-धोकर पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव का भजन कीर्तन और पूजा-पाठ करना चाहिए. इसके बाद पूजाघर में झाड़ू-पोछा कर पूजाघर समेत पूरे घर में गंगाजल से पवित्रीकरण करना चाहिए. इसके बाद पूजाघर को गाय के गोबर से लीपना चाहिए.
POSTED BY
RANJANA