कैबिनेट बैठक में लेबर कोड ऑन इंडस्ट्रियल रिलेशन को मिली मंजूरी
अब कोई कंपनी भले तीन महीने के लिए ही काम पर रखे तब भी अब पीएफ, बोनस, ग्रेच्यूटी लेने का अधिकार कर्मचारी के पास होगा. कंपनी को भी इस बात का अधिकार मिलेगा की काम होने पर वो कर्मचारी को रखे और काम पूरा होने पर निकाल दे. सरकार, लेबर कोड ऑन इंडस्ट्रियल रिलेशन के जरिए फिक्स्ड टर्म यानी तय समय के लिए रोजगार से जुड़े प्रावधानों को अब कानून का रूप देने जा रही है. बता दे हुई कैबिनेट बैठक में लेबर कोड ऑन इंडस्ट्रियल रिलेशन 2019 को मंजूरी मिल गई है. अब सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में इसे पेश करेगी.
POSTED BY
RANJANA