कैबिनेट ने निलाचल इस्पात निगम लिमिटेड को बेचने की दी मंजूरी
कैबिनेट ने निलाचल इस्पात निगम लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है. निलाचल इस्पात में सरकार अपनी पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, आपको बता दे इस कंपनी की महत्वपूर्ण बात यह है कि निलाचल इस्पात में MMTC की हिस्सेदारी 49.08 फीसदी, NMDC की हिस्सेदारी 10.10 फीसदी, मेकॉन और BHEL की हिस्सेदारी 0.68 फीसदी है. 2018-19 में इस कंपनी का ग्रोथ 126 फीसदी रही है. इसकी उत्पादन क्षमता 1.1 मिलियन टन है.
POSTED BY
RANJANA