कैबिनेट की बैठक में चिकित्सा के क्षेत्र में हुए कई महत्वपूर्ण फैसले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कुल नौ फैसले किए गए हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि देश में चार मेडिकल डिवाइस पार्क बनाए जाएंगे। केंद्रीय कैबिनेट ने इसके कामन मिनिमन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक हजार करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज को मंजूरी दी है। साथ ही कैबिनेट ने इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के लिए उत्पाद से जुड़े प्रोत्साहन को भी मंजूरी दी है। वही, हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटरों में सभी प्रकार के परीक्षण और योग की सुविधाएं देने का निर्णय भी लिया गया है। 3400 करोड़ रुपये की लागत से इसके लिए 12 हजार नए केंद्र बनाए जाएंगे।
RANJANA