कैबिनेट की बैठक में क्रेडिट गारंटी स्कीम शर्तों में ढील को मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में दो सेक्टर को लेकर काफी बड़े फैसले लिए गए हैं. सूत्रों से अनुसार, कैबिनेट ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों और हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर को बड़ी राहत दी है. बता दे कैबिनेट ने NBFC और HFC में नकदी बढ़ाने का फैसला लिया है. इस फैसले के तहत आंशिक क्रेडिट गारंटी स्कीम की शर्तों ढील दी गई है. अब NBFC और HFC के BBB+ रेटिंग वाले एसेट्स को सरकारी बैंक खरीद सकेंगे. सरकारी बैंक खरीदेंगे तो उसके एवज में कर्ज मिलेगा. NBFC और HFCs को नकदी आसानी से मिल जाएगी,
POSTED BY
RANJANA