कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनरेगा मजदूर के लिए केंद्र से मांगी वित्तीय सहायता
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना वायरस संकट के बढ़ते प्रभाव के चलते महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजग़ार गारंटी कानून के अधीन पड़ी बकाया राशि की देनदारियों का तत्काल निपटारा करने के लिए केंद्र से वित्तीय सहायता की मांग की है। इसी दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने पंजाब में मनरेगा वर्करों की बाकाया पड़ी देनदारियों का मुद्दा उठाया। कैप्टन ने केंद्रीय मंत्री को इस बात के बारे में बताया कि 24 मार्च तक राज्य के 1.30 लाख के करीब वर्करों की 84 करोड़ रुपये की देनदारियां बकाया पड़ी हैं।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि वह यह अति अपेक्षित राहत देते हुए बिना किसी देरी के देनदारियों का निपटारा कर दें, जिससे यह लाभपात्री अपने परिवारों का गुज़ारा कर सकें।
RANJANA