कैंसर-हार्ट संबंधी बीमारियों को दूर करने में कारगर है स्पीति का सीबकथोर्न

कैंसर और हार्ट की बीमारियाें काे दूर करने में सहायक स्पीति का सीबकथाेर्न एक रामबाण औषधी है,  इसे किंग ऑफ विटामिन सी भी कहा जाता है। इसका स्वाद खट्‌टा होता है।

यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसके बीज से लेकर पल्प और पत्तियों तक का उपयोग किया जाता है। यह कैंसर जैसी अनेक असाध्य बीमारियों की दवा बनाने और एंटीएजिंग क्रीम में इसका प्रयोग किया जाता है। साथ ही इससे बने चाय पत्ती,जूस भी स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत फायदेमंद है। यह छरमा एक छोटी कंटीली झाड़ियों में लगता है।

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *