केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर कसा तंज
उत्तर-प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व महाराष्ट्र में बीजेपी के सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने रैली के दौर पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को बूढ़ा करार दिया है और बीजेपी को जवान बताया है. करीब 120 साल पुरानी कांग्रेस अब मरणसन्न अवस्था में है. ऐसे में वह जवान भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकती है.
इसी दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में दूसरे राज्यों से कांग्रेसी नेता प्रचार करने नहीं आ रहे हैं. इससे टिकट पाये कांग्रेसी उम्मीदवीरों की जिताने वाली संजीवनी भी खत्म हो रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने हर राज्यों के स्टार प्रचारकों को बुलाया है, जो राज्य में भाजपा के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करता है.लेकिन कांग्रेस के भीतर स्टार प्रचारक नजर नहीं आ रहे हैं.
POSTED BY
RANJANA