केरल सरकार कर्मचारियों का वेतन काटने के लिए जारी करेगी अध्यादेश
पूरे भारत में लोग कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से लड़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने भारत और राज्यों की इकनोमिक कंडीशन पर गहरी चोट लगी है। इस बीच केरल सरकार ने कोरोना संक्रमण से निपटने की जंग में पैसों की दिक्कत दूर करने के लिए अपने कर्मचारियों का वेतन काटने के लिए एक अध्यादेश लाने का आज निर्णय किया है।
बता दे केरल हाईकोर्ट द्वारा वाम सरकार के अपने कर्मचारियों के वेतन कटौती के निर्देश पर प्रतिबंध लगाने और इसके कानून के अंतर्गत ना होने की बात कहने के एक दिन बाद यह फैसला किया गया। इस दौरान राज्य के वित्त मंत्री टीएम थोमस इसाक ने मंत्रिमंडल के निर्णय का ऐलान करते हुए पत्रकारों को जानकारी दी कि अध्यादेश के अंतर्गत इस आपातकालीन स्थिति में राज्य सरकार अपने कर्मचारियों का 25 फीसद वेतन काटेगी।
RANJANA