केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने की MSME उद्योग के साथ बैठक
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग के साथ वीडियो कांफ्रेंस की है। इस दौरान गडकरी ने बैठक में कोरोना वायरस महामारी के कारण से लागू लॉकडाउन के दौरान MSME उद्योग के सामने आ रही है चुनौतियों पर वार्ता की और सहायता का विश्वास दिलाया।
MSME मंत्री ने नागपुर में अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अखिल भारतीय प्लास्टिक विनिर्माता संघ और पीएचडी चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ पृथक-पृथक बैठक की। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने मंत्री के सामने उद्योग की कुछ चिंताओं को रखा और साथ ही प्रस्ताव भी दिए।
गडकरी को उद्योग के प्रतिनिधिनियों ने बिजली और पानी के बिलों में निर्धारित शुल्क को माफ करने, कुछ भुगतान के लिए रोक की समय-सीमा बढ़ाने, कुछ वस्तुओं को जरुरी वस्तुओं में शामिल करने, लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों के वेतन का भुगतान उनके ईएसआई और भविष्य निधि से करने, सब्सिडी के द्वारा नकदी संकट को हल करने, जीएसटी भुगतान के लिए विस्तार और वस्तुओं के निर्यात के लिए परिवहन में छूट जैसे उपायों के सुझाव दिए।
RANJANA