केद्र सरकार की डाँट के बाद उद्योगों और व्यवसायों के लिए दी गई छूट ली वापस: पंजाब
लॉकडाउन से इंडस्ट्रीज़ो और कुछ व्यवसायों को दी गई ढील पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार की डाँट और सार्वजनिक राय की सख्त विरुद्ध के बाद वापस लिया था। पंजाब के साथ ही केरल सरकार द्वारा अपने तरीके से ढील देने पर केंद्र सरकार ने नाराजगी जाहिर की थी। इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है केंद्र सरकार द्वारा निर्देशों के अनुसार ही छूट दी जाएगी, अपने तौर पर राज्य छूट नहीं दे सकते।
केंद्र सरकार की ओर से पत्र आने के बाद पंजाब सरकार ने नया संशोधित पत्र सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को जारी किया। इस पत्र में कहा गया कि ई कॉमर्स के जरिये सिर्फ खाद्य वस्तुएं मंगवाई जा सकेंगी। इसी तरह श्रमो द्वारा काम करने और अपने कैंप में लौटने के बारे में जरुरी व्यवस्था करने को कहा है। किताबों, एयर कंडीशनर, कूलर आदि की दुकानें खोलने की ढील समाप्त कर दी गई है। पंजाब की तरह केरल सरकार ने भी वर्कशाप, रेस्टोरेंट, नाई की दुकानें, किताबों की दुकानें आदि खोलने की अनुमति दे दी थी। केंद्र सरकार का कहना है कि यह केंद्रीय निर्देशों को दुर्बल करने वाली बात है, जो सही नहीं है।
RANJANA