केदारनाथ के कपाट विधि विधान के साथ खुले
भगवान केदारनाथ के कपाट निर्धारित समय पर पूरे विधि निर्माण के साथ खोल दिए गए गए हैं, आने वाले छह माह तक अब यहीं पर भगवान की पूजा-आराधना होगी और सभी भक्तों को भोले बाबा दर्शन देंगे। बता दे इसे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। कपाट खुलने के अवसर पर कोई भी भक्त उपस्थित नहीं था। मुख्य पुजारी सहित देवस्थानम बोर्ड के कुछ सदस्य ही उपस्थित थे। सर्दी के छह माह तक पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विश्राम करने के बाद अब भगवान आने वाले छह महीनों तक यही पर आसीन रहेंगे।
सुबह सबसे पहले मंदिर के सीलबंद मुख्य कपाट को खोला गया। इसके बाद गर्भगृह में पूजा आराधना की गई। मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने मंदिर के अंदर कपाट खुलने पर संपन्न होने वाली पूजाएं व सभी औपचारिकताएं पूरी की। इसे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से प्रथम पूजा की गई।
RANJANA