केंद्र से मिली इजाजत, अब तीन और नई लैब मे जांच शुरू: उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए अब तीन और नई लैब से जांच शुरू करेंंगी। केंद्र सरकार ने दून मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राइवेट संस्थान अहूजा लैब और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम को नमूने जांचने की आज्ञा प्रदान कर दी है। एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ही कोरोना के नमूने के परिक्षण की सुविधा थी।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिछले 4 दिनों से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने निकल कर नहीं आया है। और सरकार ने अब कोरोना के सैंपल जांच की संख्या बढ़ाने जा रही है। केंद्र को प्रदेश ने सुझाव भेजा था, जिसकी अनुमति मिल गई है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की लैब को भी इजाजत देेने के लिए केंद्र् सरकार को सुझाव भेजा गया है।
RANJANA