केंद्र से उत्तराखंड ने डिग्रेडेड फॉरेस्ट लैंड की मांगी अनुमति
छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 22वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई. बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी पहुंचे. इस दौरान सीएम ने प्रदेश के कई मुद्दों पर बातचीत की. साथ ही सीएम ने केंद्र सरकार से निवेदन किया कि केंद्र और राज्य पोषित सभी योजनाओं में क्षतिपूर्ति वनीकरण के लिए डिग्रेडेड फॉरेस्ट लैंड की स्वीकृति दी जाए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए राज्य पुलिस आधुनिकीकरण राशि को बढ़ाया जाए. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्न के परिवहन का पूर्ण व्यय का वहन भारत सरकार द्वारा किया जाए.
RANJANA