केंद्र सरकार से महाराष्ट्र को मिली कोरोना टेस्ट करने की मंजूरी
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को ब्लड की पहचान के माध्यम से बड़े स्तर पर कोरोना वायरस टेस्ट कराने की इजाज़त दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह सूचना दी।
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से संवाद में बताया कि तुरंत जांच के लिए राज्य सरकार स्वैब की जगह खून के नमूनों की जांच करेगी जिसके द्वारा पांच मिनट में ही यह पता चल सकता है कि व्यक्ति में कोरोना के लिए विरोध निकाय उत्पन्न हुए हैं या नहीं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया, की ”महाराष्ट्र में राज्य संचालित विभिन्न आश्रय स्थलों में करीब 3 लाख से अधिक प्रवासी कामगार रह रहे हैं। मोदी ने हमसे कहा है कि न केवल उनके खाने का ध्यान रखें बल्कि उन्हें टेलीविजन भी मुहैया कराएं इसलिए उनका कुछ मनोरंजन हो सके और वे आश्रय स्थल छोड़कर न जाएं।’
RANJANA