केंद्र सरकार से वार्ता के बाद लॉकडाउन हटाने पर होगा फैसला: सीएम योगी

प्रदेश सरकार कोरोना वायरस की महामारी के बीच में लॉकडाउन हटाने के मामले को लेकर अभी तैयार नहीं है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केंद्र सरकार से चर्चा के बाद प्रदेश में लॉकडाउन हटाने या जारी रखने का फैसला लिया जाएगा। साथ ही कहा, यह स्थिति 11-12 अप्रैल तक ही साफ़ हो पाएगी। वही, कोरोना वायरस पर काबू के लिए प्रदेश स्तर पर भी कई प्रयास किए गए हैं। इसके लाभप्रद परिणाम भी आने लगे हैं।

सीएम योगी ने प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के पत्रकारों से बातचीत की थी। उन्होंने सबसे पहले प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर उठने की स्थिति और होली के पहले से लेकर अब तक युद्धस्तर पर रोकथाम के किए गए उपायों पर बातचीत की। साथ ही गरीबों-मजदूरों और जरूरतमंदों को पहुंचाई गई राहत की जानकारी दी। वही, सीएम ने लॉकडाउन के सवाल पर कहा, कि तब्लीगी जमात के दौरान अचानक कुछ घटनाये बदली हैं। प्रदेश में अब तक जितने केस मिले हैैं, उनमें आधे से ज्यादा तब्लीगी जमातियों के हैं। जमातियों ने चिंता बढ़ा दी है। इसके बाद भी स्थिति हमारे कंट्रोल में है।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *